राजस्थान नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 (NMMS Exam 2022) के लिए राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने nmms exam से संबंधित प्रेस नोट एवं विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परिचय
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (राष्ट्रीय साधन सह-योग्यता छात्रवृत्ति) एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसकी शुरुआत मई 2008 में की गई थी। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा इसका संचालन एवं क्रियान्वयन किया जाता है। निदेशक, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (उदयपुर) इसके राज्य नोडल अधिकारी है। अतः राज्य स्तर पर संचालन और मॉनिटरिंग राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा की जाती है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुख्यालय इसके जिला नोडल अधिकारी है।
NMMS Scholarship का उद्देश्य
मई 2008 में शुरू की गई एनएमएमएस छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा को पूरा करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि कक्षा 8 के बाद के स्कूलों में ड्रॉपआउट दर में सुधार हो सके। प्रत्येक वर्ष कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की राज्य स्तर पर चयन परीक्षा होती है। इस परीक्षा के चयन के बाद कक्षा 9 से 12 तक के राजकीय विद्यालयों में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को एनएमएमएस छात्रवृत्ति की राशि मिलती है।
NMMS Scholarship राशि
NMMS में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12वीं तक नियमित अध्ययनरत रहने पर नियमानुसार ₹12000 प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति मिलती है। NMMS Scholarship के तहत राशि का भुगतान State Bank Of India द्वारा एकमुश्त किया जाता है। राशि को सीधे ही विद्यार्थियों के खाते में PFMS द्वारा स्थानांतरित किया जाता है। प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को छात्रवृत्ति की संख्या केंद्र सरकार द्वारा आवंटित की गई है।
NMMS Scholarship के लिए पात्रता मानदंड
कक्षा आठ के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी।
अभिभावक माता-पिता की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय ₹1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कौन पात्र नहीं है –
जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल के छात्र।
राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र जहां बोर्डिंग, लॉन्जिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है।
निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र।
राजकीय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी।
पात्रता एवं छात्रवृत्ति की निरंतरता हेतु न्यूनतम उत्तिर्णांक
क्र. सं. | कक्षा | न्यूनतम प्राप्तांक % |
1. | 7 | 55 |
2. | 8 | 55 |
3. | 9 | 55 |
4. | 10 | 60 |
5. | 11 | 55 |
सभी कक्षाओं में SC और ST श्रेणी के विद्यार्थियों को 5% की छूट है। कक्षा 7, 8, 9, 10 और 11 में न्यूनतम उत्तिर्णांक से कम प्राप्तांक होने पर अपात्र होगा।
नोट – यदि किसी कक्षा में राज्य सरकार के नियमानुसार बिना परीक्षा के प्रोन्नत किया गया है, उस कक्षा के लिए न्यूनतम प्राप्तांक में शिथिलता प्रदान की जाएगी।
Rajasthan NMMS Exam 2022 Application from Start
राजस्थान नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (NMMS Scholarship) के लिए दिनांक 14 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अब लास्ट डेट 30 जनवरी 2022 कर दी गई है।
NMMS आवेदन प्रक्रिया, आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा शुल्क, परीक्षा में चयन के बाद करणीय कार्य राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर (RSCERT, Udaipur) द्वारा जारी विज्ञप्ति की PDF निचे दी गई है। उसमें देख सकते हैं।
Also Read :