• नेशनल टेलेंट सर्च एग्जाम 2021-22 के लिए NCERT ने जारी किया नोटिफिकेशन
Table of Contents
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021-22 के आयोजन हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है।
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन जनवरी 2022 में किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हर साल दो चरणों में आयोजित की जाती है- चरण 1 (राज्य स्तर) और चरण 2 (राष्ट्रीय स्तर)।
स्टेज 1 का चयन राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाता है और शिक्षा मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कोटा के अनुसार चुने गए छात्र NCERT द्वारा आयोजित स्टेज 2 परीक्षा में बैठने के पात्र होते हैं।
कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा में चयन होने पर कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययन करने पर ₹ 1250 प्रतिमाह तथा स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन करने पर ₹ 2000 प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाती है।
• राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) परीक्षा पैटर्न
NTSE लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है।
Paper -1 – Mental Ability Test (MAT)
Total Question -100
Time – 120 Minutes
Paper -2 – Scholastic Ability Test (SAT)
Total Question -100
Time – 120 Minutes
स्टेज 2 की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
• राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) क्वालीफाई मार्क्स
SC/ST/PH कैटेगरी के अभ्यार्थीयों के लिए प्रत्येक पेपर में 32 % तथा अन्य कैटेगरी (OBC/GEN/EWS) के अभ्यार्थीयों के लिए 40% है।
• राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) योग्यता, फीस और रिजर्वेशन
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) स्टेज 1 के लिए विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत होना चाहिए।
ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) में रजिस्टर्ड विद्यार्थी भी इसके लिए पात्र होंगे। विद्यार्थी की निर्धारित वर्ष की 1 जुलाई को आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
विद्यार्थी एम्प्लोयड नहीं होना चाहिए तथा कक्षा 10 में प्रथम बार ही अध्ययनरत होना चाहिए।
स्टेज 1 की परीक्षा के लिए राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश परीक्षा शुल्क अपने स्तर पर चार्ज कर सकते हैं। स्टेज 2 के लिए NCERT कोई परीक्षा शुल्क चार्ज नहीं करता है।
आरक्षण (रिजर्वेशन) – राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली स्टेज 2 की परीक्षा के लिए आरक्षण निम्न प्रकार से है –
SC Category – 15%
ST Category – 7.5%
OBC Category (According to Central Government List) – 27%
EWS Category – 10%
Banchmark Disability – 4%
• राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) महत्वपूर्ण दिनांक
• स्टेज 1 परीक्षा (राज्य स्तर) – आवेदन करने की अंतिम तिथि – राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश अपने स्तर पर।
• भारतीय विद्यार्थी जो विदेश में अध्ययनरत हैं उनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022
परीक्षा दिनांक (Exam Date)
• मिजोरम मेघालय नागालैंड तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह के विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी 2022
• पश्चिमी बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में 23 जनवरी 2022
• अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 16 जनवरी 2022
• स्टेज 2 (राष्ट्रीय स्तर) – स्टेज 2 की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन फार्म नहीं भरना होगा। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 12 जून 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
• अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Q. 01. क्या राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) स्टेज 2 में नेगेटिव मार्किंग होती है?
Ans. नहीं। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) स्टेज 2 में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
Q. 02. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) स्टेज 1 के लिए विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत होना चाहिए तथा तथा कक्षा 10 में प्रथम बार ही अध्ययनरत होना चाहिए।
ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) में रजिस्टर्ड विद्यार्थी भी इसके लिए पात्र होंगे। विद्यार्थी की निर्धारित वर्ष की 1 जुलाई को आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
Q. 03. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) आवेदन शुल्क क्या है?
Ans. स्टेज 1 की परीक्षा के लिए राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश परीक्षा शुल्क अपने स्तर पर चार्ज कर सकते हैं। स्टेज 2 के लिए NCERT कोई परीक्षा शुल्क चार्ज नहीं करता है।
Q. 04. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) 2022 परीक्षा दिनांक
Ans. मिजोरम मेघालय नागालैंड तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह के विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी 2022 है।
पश्चिमी बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में 23 जनवरी 2022
अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 16 जनवरी 2022
Q. 05. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि
Ans. स्टेज 1 परीक्षा (राज्य स्तर) – आवेदन करने की अंतिम तिथि – राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश अपने स्तर पर।
भारतीय विद्यार्थी जो विदेश में अध्ययनरत हैं उनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 है।
• राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) नोटिफिकेशन
• Letest Update : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE 2021-22) हुई स्थगित, NCRT ने जारी किया नोटिस
NCERT के निदेशक ने भी बताया कि NTSE की स्टेज-1 परीक्षा स्थगित की गई है। अभी दूसरी तिथि जारी नहीं हुई है।
Also Read :
NMMS Exam 2022 Model Question Paper 8th Standard PDF
Admit card kab aayega bihar ntse ka sir