About Us » Pratiyogita Today

About Us

मेरा नाम महेंद्र कुमार है। मैं शिक्षा विभाग (राजस्थान सरकार) में अध्यापक पद के रूप में सन् 2012 से अध्यापन कार्य में अपनी सेवाएं दे रहा हूं तथा 2018 से प्रतियोगिता टुडे नाम से ब्लॉग का भी संचालन कर रहा हूं। इस ब्लॉग पर प्रतियोगी परीक्षाओं में संबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।
मेरी अध्ययन और अध्यापन कार्य में शुरू से ही रूचि रही है। यह ब्लॉग सरकारी सेवा में आने के लिए जो मैंने अध्ययन किया तथा कई प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुभव प्राप्त किए उनका लाभ आप लोगों तक पहुंचाने की एक छोटी सी कोशिश है।

मेरा इस ब्लॉग को शुरू करने का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा, राज्य लोक सेवा, बैंक, रेलवे, कर्मचारी चयन आयोग आदि की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाना है।

इस ब्लॉग के अध्ययन का प्रस्थान बिंदु हमारे लिए अपरिचित नहीं है। लेकिन हमें उम्मीद है कि ब्लॉग पर उपलब्ध प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित जानकारी एवं अध्ययन सामग्री के अध्ययन से आप अपने विचारों की बारीकियों तक पहुंच पाएंगे एवं उन्हें अधिक स्पष्ट और सटीक तरीके से अभिव्यक्त कर पाएंगे।
हमारा ध्येय आपकी सफलता है।

IMG 20210526 133139 278

Mahender Kumar (Author)
Teacher – Education Department, Rajasthan
B. A., B. Ed., M.A. (Political Science)
M. A. (Hindi).