शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act 2009) में उल्लेखित ‘समुचित सरकार’ से क्या अभिप्रेत है -
A
केंद्र सरकार या ऐसे संघ राज्य क्षेत्र जिसमें कोई विधानमंडल नहीं है। प्रशासक द्वारा नियंत्रित विद्यालय के संबंध में केंद्र सरकार
B
किसी राज्य के राज्य क्षेत्र के भीतर स्थापित किसी विद्यालय के संबंध में राज्य सरकार से
C
विधानमंडल वाले किसी संघ राज्य क्षेत्र के भीतर स्थापित किसी विद्यालय के संबंध में उस संघ राज्य क्षेत्र की सरकार से
D
उपर्युक्त सभी से
Answer:
The Correct Option is D. उपर्युक्त सभी से
Details
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act 2009) में उल्लेखित ‘समुचित सरकार’ से अभिप्राय है : 1. केंद्र सरकार या ऐसे संघ राज्य क्षेत्र जिसमें कोई विधानमंडल नहीं है, प्रशासक द्वारा नियंत्रित विद्यालय के संबंध में केंद्र सरकार से है।
2. किसी राज्य के राज्य क्षेत्र के भीतर स्थापित किसी विद्यालय के संबंध में राज्य सरकार से है।
3. विधानमंडल वाले किसी संघ राज्य क्षेत्र के भीतर स्थापित किसी विद्यालय के संबंध में उस संघ राज्य क्षेत्र की सरकार से है।