निम्न में से कौनसा सोवियत संघ के विघटन का परिणाम नहीं है-
Answer:
The correct option is D. मध्यपूर्व में संकट
Note
शीतयुद्ध के दौरान बहुत से लोग सोचते थे कि सोवियत संघ के मध्य पूर्वी एशियाई गणराज्य में राष्ट्रवादी आकांक्षाओं का उभार सबसे दमदार होगा क्योंकि ये गणराज्य रूस से धार्मिक व नस्लीय लिहाज से अलग थे और आर्थिक रूप से पिछड़े हुये थे लेकिन हुआ यह कि सोवियत संघ के प्रति राष्ट्रवादी असंतोष यूरोपीय समृद्ध गणराज्यों - बाल्टिक गणराज्य (ऐस्टोनिया, लातिविया, लिथुआनिया) रूस, जॉर्जिया व यूक्रेन क्षेत्र में सबसे प्रबल नजर आया। लिथुआनिया सोवियत रूस का वह हिस्सा था जिसने 1988 में सबसे पहले सोवियत रूस से अलग होने की घोषणा की जो मार्च, 1990 में सोवियत रूस से अलग होने वाला पहला राज्य बना।
और अधिक पढ़ें : सोवियत संघ का विघटन