Answer :
हाल ही में नेशनल हाईवे संख्या 703 (N.H. 703) का विस्तार सिरसा से चूरू तक किया गया है। अभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 703 जालंधर पंजाब से सिरसा हरियाणा तक है। अब यह राजमार्ग संख्या 703 जालंधर - मोगा-बरनाला-मानसा-सरदूलगढ़-सिरसा-नोहर-साहवा-तारानगर-चूरू तक जाएगा। अब नेशनल हाईवे संख्या 703 चूरू से जालंधर तक होगा।
चूरू से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से शुरू होकर यह नया राष्ट्रीय राजमार्ग चूरू, तारानगर, नोहर से होता हुआ सिरसा-सरदुलगढ़-झुनीर-मानसा-हंडिया-बरनाला-बधनी-मोगा-नकोदर- जालंधर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 तक जायेगा।
हाल ही में नेशनल हाईवे 703 (N.H. 703) का विस्तार कहा से कहा तक किया गया है?
हाल ही में नेशनल हाईवे 703 (N.H. 703) का विस्तार कहा से कहा तक किया गया है?
My name is Mahendra Kumar and I do teaching work. I am interested in studying and teaching competitive exams. My qualification is B.A., B.Ed., M.A. (Pol.Sc.), M.A. (Hindi).