Search Suggest

संविधान सभा को सलाह देने के लिए गठित भाषाई प्रांत आयोग को उचित रूप से जाना जाता था -

संविधान सभा को सलाह देने के लिए गठित भाषाई प्रांत आयोग को उचित रूप से जाना जाता था - A धर आयोग B मेनन आयोग C मुखर्जी आयोग D बोस आयोग

संविधान सभा को सलाह देने के लिए गठित भाषाई प्रांत आयोग को उचित रूप से जाना जाता था -

A
धर आयोग
B
मेनन आयोग
C
मुखर्जी आयोग
D
बोस आयोग
Answer:

The Correct Option is A. धर आयोग

Details
भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन उचित है या नहीं, इसकी जांच के लिए जून 1948 में संविधान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एस. के. धर की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय भाषायी प्रांत आयोग की नियुक्ति की। आयोग ने अपनी रिपोर्ट दिसंबर 1948 में प्रस्तुत की। धर आयोग ने सिफारिश की कि राज्यों का पुनर्गठन भाषाई आधार की बजाय प्रशासनिक कार्यकुशलता के अनुसार होना चाहिए।
धर आयोग की सिफारिश से अत्यधिक असंतोष फैल गया. परिणामस्वरूप दिसंबर, 1948 में एक जेवीपी भाषाई प्रांत समिति (जवाहरलाल नेहरू वल्लभभाई पटेल और पट्टाभि सीतारमैया) का गठन किया गया। इसने अपनी रिपोर्ट अप्रैल 1949 में पेश की और इस बात को औपचारिक रूप से अस्वीकार किया कि राज्यों के पुनर्गठन का आधार भाषा होना चाहिए।

My name is Mahendra Kumar and I do teaching work. I am interested in studying and teaching competitive exams. My qualification is B.A., B.Ed., M.A. (Pol.Sc.), M.A. (Hindi).

إرسال تعليق