हाल ही में 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Answer:
The Correct Option is B. अरविंद पनगढ़िया
Details
16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष तथा पद्म भूषण से सम्मानित अरविंद पनगढ़िया को बनाया गया है। ऋत्विक रंजनम पांडे को 16वें वित्त आयोग का सचिव बनाया गया है।
अरविंद पनगढ़िया जनवरी 2015 से अगस्त 2017 तक नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं। G20 मीटिंग के दौरान उन्होंने भारत के शेरपा के रूप में काम किया। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री रहे है। विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और अंकटाड में भी विभिन्न पदों पर काम किया है। 2012 में पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया था।
16वें वित्त आयोग 1 अप्रैल, 2026 से प्रभावी 5 वर्ष की अवधि शामिल होगी। एनके सिंह की अध्यक्षता वाले पंद्रहवें वित्त आयोग की वैधता 31 मार्च, 2026 तक है।
केंद्र सरकार द्वारा गठित किए 16वां वित्त आयोग केंद्र-राज्य के बीच करों के बंटवारे के साथ-साथ आपदा प्रबंधन पर अपनी सिफारिशें देगा। इस आयोग के सदस्यों का कार्यकाल 31 अक्टूबर, 2025 तक या रिपोर्ट प्रस्तुत करने तक (जो भी पहले हो) होगा।
वित्त आयोग एक संवैधानिक और अर्द्धन्यायिक एवं सलाहकारी निकाय है। संविधान के अनुच्छेद 280 और 281 में इसका उल्लेख किया गया है। वित्त आयोग का गठन राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है। वित्त आयोग का कार्य संघ एवं राज्यों के बीच करों की शुद्ध प्राप्तियों को कैसे वितरित किया जाए, संचित निधि में से राज्यों को अनुदान या सहायता देने, केंद्र और राज्यों और राज्यों के भीतर कर का वितरण, राज्यों में पंचायतों व नगर पालिकाओं के आय के पूरक संसाधनों के बारे में कदम उठाने जैसी सिफारिशें करना हैं।