इस आर्टिकल में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 PDF दी गई है शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 कब लागू हुआ, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य उद्देश्य क्या है, RTE Act 2009 में कुल कितने अध्याय हैं, शिक्षा का अधिकार अधिनियम संसद में कब पारित किया आदि प्रश्नों के जवाब इसमें मिल जाएंगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे TET, HTET, DSSSB, TGT PGT, UPTET, REET, CTET, Teacher exam आदि में RTE Act 2009 से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, से संबंधित एक पीडीएफ (PDF) फाइल दी गई है जिसे आप आसानी से यहीं पर पढ़ सकते हैं।
RTE Act 2009 in hindi PDF में अधिनियम को बहुत ही आसान भाषा में समझाया गया है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यही पर पढ़ जा सकता है, अगर आप चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं। (Arrow icon पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं)
RTE Act 2009 In Hindi Pdf Download
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 PDF फाइल में निम्न बिंदुओं को स्पष्ट किया गया है –
1. अध्याय 1 (प्रारंभिक)
संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारंभ, परिभाषाएं,
- अध्याय 2 (नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार)
• ऐसे बालकों, जिन्हें प्रवेश नहीं दिया गया है या जिन्होंने प्रारंभिक शिक्षा पूरी नहीं की है, के लिए विशेष उपबंध
• अन्य विद्यालय में स्थानांतरण का अधिकार
- अध्याय 3 (समुचित सरकार, स्थानीय प्राधिकारी और माता-पिता के कर्तव्य)
• समुचित सरकार और स्थानीय प्राधिकारी का विद्यालय स्थापित करने का कर्तव्य
• वित्तीय और अन्य उत्तरदायित्व में हिस्सा बांटना
• समुचित सरकार के कर्तव्य
• स्थानीय सरकार के कर्तव्य
• माता पिता और शिक्षक का कर्तव्य
• समुचित सरकार द्वारा विद्यालय पूर्व शिक्षा के लिए व्यवस्था करना
- अध्याय 4 (विद्यालय और शिक्षकों के उत्तरदायित्व)
• निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा के लिए विद्यालय के उत्तरदायित्व की सीमा
• प्रवेश के लिए किसी प्रति व्यक्ति फीस और अनुवीक्षण (प्रवेश परीक्षा) प्रक्रिया का न होना
• प्रवेश के लिए आयु का सबूत
• प्रवेश से इंकार न किया जाना
• रोकने और निष्कासन का प्रतिषेध
• बालक के शारीरिक दंड और मानसिक उत्पीड़न का प्रतिषेध
• मान्यता प्रमाण पत्र अभीप्राप्त किए बिना किसी विद्यालय का स्थापित न किया जाना
• विद्यालय के मान और मानक
• अनुसूची का संशोधन करने की शक्ति
• विद्यालय प्रबंध समिति
• विद्यालय विकास योजना
• शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अर्हताएं और सेवा के निबंधन और शर्तें
• शिक्षकों के कर्तव्य और शिकायतों को दूर करना
• छात्र शिक्षक अनुपात
• शिक्षकों की रिक्तियों का भरा जाना
• गैर शैक्षिक प्रयोजनों के लिए शिक्षकों को आयोजित किए जाने का प्रतिषेध
• शिक्षकों द्वारा प्राइवेट ट्यूशन का प्रतिषेध
- अध्याय 5 (प्रारंभिक शिक्षा का पाठ्यक्रम और उसका पूरा किया जाना)
• पाठ्यक्रम और मूल्यांकन प्रक्रिया
• परीक्षा और समापन प्रमाण पत्र
- अध्याय 6 (बालकों के अधिकार का संरक्षण)
• बालक के शिक्षा के अधिकार को मॉनिटर करना
• शिकायतों को दूर करना
• राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का गठन
• राज्य सलाहकार परिषद का गठन
- अध्याय 7 (प्रकीर्ण)
• निर्देश जारी करने की शक्ति
• अभियोजन के लिए पूर्व मंजूरी
• सदभावना पूर्वक की गई कार्रवाई के लिए संरक्षण
• समुचित सरकार की नियम बनाने की शक्ति
• कठिनाइयों को दूर करने की केंद्रीय सरकार की शक्ति
–> अनुसूची
• (धारा 19 और धारा 25) विद्यालय के लिए मान और मानक.
नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2019
नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में 2019 में संशोधन किया गया था। जिसे नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2019 के नाम से जाना जाता है।
Also Read :